India won the Asia Cup for a record 7th time after beating Bangladesh by 3 wickets in a thrilling match in the finals. India dominated the tournament from the very beginning and except for the match against Afghanistan, where half of the front line players were rested, looked unbeatable throughout the tournament. We will look at 4 such players who did not perform well in the Asia Cup and might be dropped from the Indian ODI team.
#Asiacup2018, #Dineshkarthik, #teamindia, #Axarpatel
एशिया कप खत्म हो चुका है. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को लगातार दूसरी बार हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से मैच अपने नाम किया. आपको बता दें, ये भारत का कुल सातवाँ एशिया कप का खिताब है. इस टूर्नामेंट में भारत के यी खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. तो वही कुछ खिलाड़ियों ने निराश भी किया. खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजे अब बंद हो सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही उन 3 खिलाड़ियों पर.